News, Views and Information about NRIs.

A NRI Sabha of Canada's trusted source of News & Views for NRIs around the World.



February 17, 2011

NRI सिखों के मसलों पर केंद्र की नीति ढुलमुल : मक्कड़


Feb 18, 12:37 am
अमृतसर : एसजीपीसी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने कहा है कि सिखों को विदेशों में दरपेश मसलों के हल के लिए केंद्र सरकार ने ढुलमुल नीति अपना रखी है। हवाई अड्डों पर सुरक्षा की आड़ में सिखों की शान दस्तार जब्री उतारी जा रही है। सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
जत्थेदार मक्कड़ वीरवार को एसजीपीसी परिसर स्थित कार्यालय में पद्मश्री भाई निर्मल सिंह खालसा की इटली के मिलान हवाई अड्डे पर जब्री दस्तार उतारे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाई निर्मल सिंह को देश में पद्मश्री से सम्मानित किया जाता है, जबकि दूसरे देश में उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा इसका नोटिस न लेना दुखद है। किसी भी सिख को धर्म या पहचान के संदर्भ में कोई कठिनाई पेश आती है तो उसकी आवाज उठाना एसजीपीसी का कर्तव्य है।
इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य सुखविंदर सिंह झब्बाल, गुरेंद्रपाल सिंह गोरा, बलजीत सिंह जलाल उस्मा, अमरीक सिंह विछोहा, सतबीर सिंह, हरजीत सिंह, मंजीत सिंह, महिंदर सिंह, राम सिंह, परमजीत सिंह, हरमिंदर सिंह भी मौजूद थे।


वीजा ने रोकी मोक्ष की राह

Feb 18, 01:50 am
रमेश शुक्ला 'सफर', अमृतसर
पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं का भी क्या भाग्य है कि मौत के बाद मोक्ष के लिए उनको भारत के लिए वीजा का इंतजार करना पड़ा रहा है। वीजा न मिलने के कारण पाकिस्तान में रहने वाले सैकड़ों हिंदू अपने परिजनों की मौत के सालों बाद भी उनकी अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित नहीं कर पा रहे।
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मृत्यु के बाद आत्मा को तब तक मोक्ष प्राप्त नहीं होता जब तक अस्थियों का हरिद्वार में पूर्ण धार्मिक कर्मकांड के अनुसार विसर्जन न हो जाए।
हरिद्वार में अपने 135 परिजनों की अस्थियों के विसर्जन के बाद पाक लौट रहे हिंदुओं के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अभी भी सैकड़ों हिंदुओं की अस्थियां गंगा में प्रवाहित होने का इंतजार कर रही हैं।
वीरवार को समझौता एक्सप्रेस से वापस लौटने से पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत के निवासी महंत रामनाथ ने बताया कि पाक से 13 लोग 135 मृतकों की अस्थियां लेकर गंगा में प्रवाहित करने के लिए आए थे। हरिद्वार में 15 दिनों तक कर्मकांड व पूजा अर्चना की, सिर मुंडवाया और सामूहिक तेरहवीं की। तीन दिन तक भोज का आयोजन भी किया गया।
पाकिस्तान की बात करते हुए महंत ने बताया कि वहां हिंदू परिवारों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं। हिंदू परिवारों को तो मृतक के दाह संस्कार के लिए भी जिला प्रशासन से इजाजत लेनी पड़ती है। मृतकों के परिजन सरकार से कई सालों से वीजा की मांग कर रहे हैं ताकि जो अस्थियां पड़ी हैं उन्हें भारत ले जाकर गंगा में विसर्जित किया जा सके। कई अस्थियां तो पिछले 40 सालों से पड़ी थीं जिन्हें अब जाकर मोक्ष मिला है, जबकि सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने परिजनों की अस्थियां लाने के लिए वीजा नहीं मिल रहा।
महंत राम नाथ के साथ आए जीवन ने बताया कि उनके पिता रामजीवन की मौत 1976 में हुई थी। करीब 34 सालों के बाद उनकी अस्थियां हरिद्वार आकर प्रवाहित कीं और कर्मकांड पूरा किया। अस्थियों के गंगा में विसर्जित होने के इंतजार में उसकी मां गायत्री भी 1980 में चल बसी थीं। ऐसे में माता-पिता दोनों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के बाद अब उसे लगता है कि उसने जिंदगी का सबसे बड़ा काम किया है।


एनआरआई महिला पर किया हमला

Feb. 18, 2011 Tarntaran
दस वर्षो से कनाडा में रह रही एनआरआई सुखबीर कौर पर उसकी बहू व दो पोतों ने मकान पाने के लिए हमला कर दिया। सुखबीर कौर ने पुलिस को दर्ज करवाई रिपोर्ट में मारपीट, केशों की बेअदबी, पवित्र गुटका साहिब को फेंकने के आरोप लगाए हैं। एएसआई प्रताप सिंह ने बताया कि एनआरआई सुखबीर कौर (65) गत तीन माह पूर्व कनाडा से पंजाब आई हुई है। उक्त महिला ने श्री गुरु अर्जुन देव ब्लाक में अपने मकान का एक हिस्सा अपनी बहू अमरजीत कौर को रहने के लिए दिया है। उसके लड़के की मौत हो चुकी है। गत सुबह जब सुखबीर कौर नितनेम कर रही थी तो उसकी बहू अमरजीत कौर व पोते बिक्रम जीत सिंह व पाल सिंह ने उसके नितनेम में खलल डाला और मारपीट आरंभ कर दी। आरोपियों ने सुखबीर कौर के हाथ से पवित्र गुटका छीनकर फेंक दिया व उसके केशों की बेअदबी की। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।


NRI girl abducted, 12 booked

Tarn Taran, October 19
Twelve members, including seven women, of a family have been booked by the Goindwal Sahib police for abducting a teenaged NRI girl from Tur village, 18 km from here .
Police sources said today that a case under sections 363, 366-A and 120-B, IPC, had been registered against the accused. The accused have been identified as Lakhwinder Singh, Mandeep Kaur, Ramandeep Kaur, Kulbir Kaur, Happy, Mandeep Kaur, Veer Kaur, Bhajan Kaur, Onkar Singh, Bao Singh, Gobind Singh and Jinda Singh. All the accused are related to one another. The grandmother of the abducted girl, in her statement lodged with the police, alleged that her grand-daughter had been abducted by luring her to be married to Lakhwinder Singh.
She added that Mandeep, Ramandeep and Kulbir called her grand-daughter telephonically two weeks ago to go to a gurdwara for paying obeisance but accused Lakhwinder Singh in his truck (MH-06-AC-8269) took her to Maharashtra to marry her.