पंजाब सरकार द्वारा मई दिवस के संबंध में राज्य स्तर का समागम होशियारपुर में आयोजित किया गया। इसमें वन मंत्री तीक्ष्ण सूद मुख्य अतिथि थे। इस समागम में रोपड़-बलाचौर मुख्य मार्ग स्थित मैक्स इंडिया कंपनी के बलविंद्र सिंह सीनियर इलेक्ट्रिशियन को पंजाब स्टेट सेफ्टी अवार्ड वीर कीरती अवार्ड से नवाजा गया। कंपनी प्रबंधक एसपी बांसल ने बताया कि इस समागम में 19 लोगों ने भाग लिया था, जिनमें से उनकी कंपनी के बलविंद्र सिंह को वीर कीरती पंजाब सेफ्टी अवार्ड मिला है।
No comments:
Post a Comment