News, Views and Information about NRIs.

A NRI Sabha of Canada's trusted source of News & Views for NRIs around the World.



July 10, 2012

दोहरी नागरिकता मामले में हेनरी दिल्ली तलब

जालंधर. सीनियर कांग्रेसी व राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार सिंह हैनरी उर्फ अवतार सिंह संघेड़ा को दोहरी नागरिकता के मामले में गृह विभाग ने दिल्ली तलब किया है। हैनरी को 10 जुलाई को नई दिल्ली की जय सिंह रोड स्थित एनडीसीसी -2 बिल्डिंग स्थित डायरेक्टर (आईएंडसी) मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के दफ्तर में कमरा नंबर ए-107 में सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया है।

दिल्ली में उनसे दोहरी नागरिकता को लेकर सवाल-जबाव किए जाएंगे। गौर हो कि हैनरी के दो अवतारों की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। हैनरी की पहली पत्नी सुरिंदर कौर के बेटे गुरजीत सिंह संघेड़ा ने आरोप लगाया था कि उनके पिता की दोहरी नागरिकता है। गुरजीत सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पिता ब्रिटिश नागरिक हैं। हैनरी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

यह है मामला
अवतार हैनरी की पहली पत्नी के पुत्र गुरजीत सिंह संघेड़ा ने नवंबर २क्क्९ में दोहरी नागरिकता और बिना तलाक दूसरी शादी का आरोप लगाया था। २क्११ में यह फाइल बंद हो गई। उसके बाद अजय सहगल नामक शख्स ने यह मामला फिर से उठाया।

No comments:

Post a Comment